हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी सपरिवार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज पहुंचे। देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। निर्वाचन आयुक्त डॉ. जोशी देसंविवि के हृदय स्थल माने जाने वाले प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की उन्नति व समृद्धि की कामना की। डॉ जोशी आम्रकुंजों के बीच बसा देसंविवि के विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया। उन्होंने विवि की गतिविधियों से अवगत हो इसे युवाओं के विकास के लिए उत्तम बताया। डॉ. चिन्मय पण्ड्या और डॉ विवेक जोशी के बीच विभिन्न विषयों पर संवाद हुआ। जोशी ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने में ...