हरिद्वार, मार्च 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार और रूस के कालिनिनग्राद इंस्टिट्यूट ऑफ योगा (केआईवाई) के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। यह अनुबंध वैदिक ज्ञान, आयुर्वेद, योग और मनोविज्ञान के क्षेत्रों में वैज्ञानिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इसके तहत दोनों संस्थान मिलकर नवाचारी शैक्षणिक संसाधनों का विकास करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठियों, सम्मेलनों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। साथ ही शैक्षणिक और सांस्कृतिक विशेषज्ञता का आदान-प्रदान होगा और वैश्विक कल्याण के लिए संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अनुबंध पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और केआईवाई रसिया के प्रमुख इगोर पोल्तावसेव ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने इसे वैश्...