बिजनौर, अप्रैल 25 -- नार्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजज नजीबाबाद में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर संगोष्ठी हुई। जिसमें वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, फैशन शो (रैंप वॉक) का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विजय शंकर, डॉ. राखी अग्रवाल, एनआईजीसी के प्रबंध निदेशक इंजी अवनीश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल व कार्यकारी निदेशक इंजीनियर अभिनव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। जसवंत सिंह एवं निकुंज वर्मा के संचालन में वक्ताओं ने इस प्रणाली के प्रशासनिक और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण पर चर्चा की। सखी वेलफेयर सोसायटी की ओर से डा राखी अग्रवाल ने इसे देशहित में बताया। कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व फैशन शो (रैंप वॉक) का आयोजन किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...