नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल 2025 में एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह SUV सेगमेंट की बादशाह है। कंपनी ने इस महीने में 52,330 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, तो आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि महिंद्रा ने क्या-क्या कमाल किया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाख52,330 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री अप्रैल 2025 में महिंद्रा ने कुल 52,330 पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) बेचे और सबसे खास बात यह है कि ये सभी SUVs थी। इसका मतलब है कि अब महिंद्रा पूरी तरह से SUV निर्माता बन चुकी है और यह उपलब्धि बहुत कम कंपनियां हासिल कर पाई ह...