नई दिल्ली, जुलाई 20 -- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। धवन ने सोशल मीडिया पर एक बयान साझा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों से बाहर होने के अपने फैसले के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का हवाला दिया। शिखर धवन ने X पर एक ईमेल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जो कदम 11 मई को लिया, उसमें आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।" यह भी पढ़ें- रैना ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11, धोनी-कोहली को छोड़ा; 4 भारतीय शामिल उन्होंने इससे पहले 11 मई को अपना रुख व्यक्त किया था, टूर्नामेंट मे...