मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पांच साल में देश से रेबीज उन्मूलन करने का लक्ष्य केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने रखा है। इसके लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक्शन प्लान श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेजों को भी भेजा है। दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेजों को मंत्रालय ने निर्देश दिया गया है कि वह कुत्ते के काटने के मामलों को गंभीरता से लें। किस मरीज को किस तरीके से कुत्ते ने काटा है, इसका हर दिन रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म पर भेजनी होगी। मेडिकल कॉलेजों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी कीमत पर एंटी रैबीज की दवा खत्म नहीं होने दें। नेशनल मेडिकल कमीशन ने जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। अब ओपीडी और इमरज...