शामली, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान-2025 के तहत बुधवार को दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में भव्य तिरंगा महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। आज हर वर्ग में देशभक्ति की भावना है। आजादी की लड़ाई में पुरुष हो या महिला, किसी ने भी बलिदान देने में पीछे नहीं हटे।" उन्होंने जनपदवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में जैन कन्या इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय मखमुलपुर व प्राथमिक विद्यालय नाला के बच्चों ने देशभक्ति गीतों औ...