लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भारतीय थल सेना के वीर हवलदार अरुण केरकेट्टा, जो देश सेवा के दौरान अपने दोनों हाथ गंवाकर दिव्यांग हो चुके हैं। अब तक पुनर्वास के लिए वादा की गई भूमि से वंचित हैं। अरुण केरकेट्टा, ग्राम जरहाटोली, विजयनगर (महुआडांड़) निवासी हैं और द बिहार रेजीमेंट की सेकेंड बटालियन में हवलदार पद पर कार्यरत रहते हुए ड्यूटी के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हुए थे। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, लातेहार द्वारा दिनांक 04 दिसंबर 2020 को उनके पुनर्वास हेतु कृषि एवं आवासीय प्रयोजन के लिए 5 एकड़ भूमि (मौजा अहीरपुरवा, खाता सं. 50, प्लॉट सं. 108, 109, 110 एवं 114) उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी होने और अंचलाधिकारी द्वारा स्थलीय जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बावजूद आज तक भूमि का औपचारिक बंदोबस्...