छपरा, जून 7 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात एक फौजी अधिकारी की पुश्तैनी जमीन को गांव के भूमाफियाओं ने अवैध ढंग से बेच दिया है। यह ताजा मामला मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत सेंदुआरी गांव का है। मढ़ौरा के सेंदुआरी निवासी और वर्तमान में कश्मीर में देश की रक्षा के लिए तैनात, असम राइफल्स के मेजर संदीप पांडे की पुश्तैनी जमीन को गांव के ही एक भू-माफिया ने फर्जी तरीके से बेच दिया है। इस पूरे मामले को लेकर मेजर संदीप पांडे ने छपरा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर फर्जी रजिस्ट्री रद्द करने और अपने परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मेजर ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि वे वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में देश सेवा में तैनात हैं । इसी वजह से उनका और उनके परिजनों का गांव आना-जाना कम हो पाता है। इसी बात का फायदा उठाकर गां...