गुमला, जून 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड क्षेत्र के बेलटोली गांव में शनिवार को बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर लौटे शंकर राम भगत का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज और आदिवासी सांस्कृतिक धुनों के साथ भव्य स्वागत किया। देश सेवा कर सकुशल घर लौटे शंकर राम भगत को फूल-मालाओं से लादकर ढोल-नगाड़े और नृत्य-गीत के साथ पूरे गांव ने सम्मानित किया।इस मौके पर गांव के बुजुर्ग जगर्नाथ भगत ने बताया कि शंकर राम भगत ने 39 साल 3 माह 27 दिन तक बीएसएफ में सेवा की है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा सहित कई सीमावर्ती इलाकों में तैनाती दी और देश की सेवा में समर्पित रहे। उन्होंने बताया कि उनके सकुशल लौटने की खुशी में गांव के सभी लोगों ने मिलकर पारंपरिक रीति से स्वागत समारोह आयोजित किया। सेवानिवृत्त जवान शंकर राम भगत ने भावुक होते...