बिजनौर, मई 8 -- पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को सही ठहराते हुए सांसद चन्द्रशेखर ने देश को सर्वोपरी बताया। नगीना सांसद चन्द्रशेखर नजीबाबाद में आसपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने नगीना के विकास के लिये प्रयासरत रहने की बात कही। बुधवार को आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद नगीना चन्द्रशेखर आजाद, मंडल प्रभारी के कार्यालय का उद्धाटन करने पहुंचे। पार्टी के मुरादाबाद मंडल प्रभारी व साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही बिल्कुल सही कदम, उन्होंने सरकार के इस कद...