नई दिल्ली, जुलाई 10 -- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने एक सदी से भी अधिक पुराने सार्वजनिक गणेशोत्सव को गुरुवार को आधिकारिक रूप से राज्य उत्सव घोषित कर दिया। संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने विधानसभा में इस बाबत घोषणा की। सरकार ने उत्सव की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध जताई। शेलार ने कहा, गणेशोत्सव सिर्फ एक उत्सव नहीं है। यह महाराष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव और पहचान का प्रतीक है। इस वर्ष 10 दिवसीय गणपति उत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा। -- जैसलमेर में बिजली कंपनी का अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जैसलमेर जिले में बिजली वितरण कंपनी के एक कनिष्ठ अभियंता सहित दो व्यक्तियों को 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया। एसीबी के अनुसार, जोधपुर डिस्कॉम (नाचना) के कनिष्ठ ...