सहरसा, अप्रैल 23 -- सहरसा, कांग्रेस पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता व प्रदेश पर्यवेक्षक अनोखा देवी की मौजूदगी में कांग्रेसी नेताओं ने नगर-निगम मे हर घर तिरंगा अभियान चलाया । वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा भाजपा से देश व संविधान बचाने के लिए सबको आगे आना होगा। दलित , पिछड़े, शोषित , अकलियत की हिफाजत व हिमायती होने की नीति व सिद्धांत केवल कांग्रेस में है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की आय पर सरकार मौन है । कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या को मजबूर है। अंबानी, अडानी 16 लाख करोड़ की कर्ज माफी का आनंद ले रहे हैं । 2014 के बाद से ग्लोबल हंगर इंडेक्स , फ्रीडम आफ प्रेस , रूल आप ला, सोशल प्रोग्रैस लोकतंत्र में स्तर नीचले पायदान पर पहुंच गई है। प्रदेश पर्यवेक्षक ने कहा य...