सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- सीतामढ़ी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मुख्य समारोह आयोजित कर आन, बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। मुख्य समारोह स्थल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके पूर्व मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने मुख्य मंच से जिलेवासी को संबोधित करते हुए कहा कि जिला देश और राज्य के विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है। समावेशी विकास के नीति के तहत सरकार के पहल पर चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन से आम-आवाम को लाभ मिल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सीतामढ़ी जिला का चहुंमुखी विकास होगा और हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा। मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा क...