बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री हरिराय साहिब में गुरु तेग बहादुर के शौर्य की गाथा का गुणगान किया। रविवार को मोहल्ला मदार गेट स्थित पातशाही गुरु हरिराय साहिब गुरुद्वारा में सिख संगत द्वारा शबद कीर्तन, गुरूवाणी का पाठ का आयोजन कर गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस मनाया। जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद करके उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। गुरुद्वारा बडू साहिब कॉलेज हिमाचल प्रदेश से आए विद्यार्थियों व कथावाचक आनंद वाणी जत्था के भाई हरमीत सिंह, फरीदाबाद से आए गुरु सेवक भाई जितेंद्र सिंह, ज्ञानी गुरमुख सिंह ज्ञानी भूप सिंह ने शबद कीर्तन का संगत को निहाल कर संगत को बताया कि राष्ट्रवाद का अर्थ केवल सीमाओं की रक्षा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता, धार्मिक सहिष्णुता, त्याग की भावना से ओत-प्रोत है। गुरु तेग बहादुर का बलि...