आजमगढ़, मई 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट वायरल करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर उसने पोस्ट डाली थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव चल रहा है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र का गोछा गांव निवासी रेहान ने पाकिस्तान से प्रेम दिखाते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्ट की जांच की गई। आरोपी के विरुद्ध मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...