लखनऊ, मई 13 -- यूपी पुलिस ने कार्रवाई की, ऐसे 25 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं साइबर क्राइम सेल रख रहा है नजर लखनऊ, प्रमुख संवाददाता देश विरोधी और फर्जी खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया के 40 अकाउंट को बंद करा दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। यूपी पुलिस के मुताबिक बंद किए गए सोशल मीडिया के लव_यूजिन्दगी_002 (इंस्टाग्राम), रोजन अली(इंस्टाग्राम), साजिद अली(फेसबुक), अंकित कुमार(इंस्टाग्राम), परविन्दा(फेसबुक),बदायूं के सांसद आदित्य के नाम से फेकआईडी (फेसबुक), सादिक999डी(इंस्टाग्राम),कृष यादव(इंस्टाग्राम),श्रन चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनमसिंह94068, राइटरअभी_47, यूपी_83_एपीएस, रिंकी सिंह, आमिरखान2693 (यूटयूब), गुड्डू ...