सहारनपुर, नवम्बर 12 -- बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अशीक्षक को ज्ञापन सौंप आतंकी कनेक्शन के आरोपी डॉ अदिल के स्थानीय सहयोगियों व मददगारों की पहचान कर जांच की मांग की गई। पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी, पूर्व प्रांत बलोपासना प्रमुख कपिल मोहड़ा और पूर्व महानगर संयोजक सागर शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मुलाकात कर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ अदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं, वहीं लखनऊ में एक महिला डॉक्टर के पास से एके-47 राइफल मिली है और दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटनाएं गंभीर सुरक्षा संकेत दे रही हैं। मांग की गई कि सहारनपुर में डॉक्टर आदिल के स्थानीय सहयोगियों और मददगारों की पहचान कर उनकी जा...