लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पाकिस्तानियों के साथ मिलकर देश में गजवा ए हिन्द संगठन तैयार करने और शरिया लागू करने का प्रयास के आरोपी ओसामा माज को एटीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 9 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है। रिमांड अवधि 15 अगस्त की सुबह 11 बजे से 23 अगस्त की शाम छह बजे तक रहेगी। एटीएस के एसपीओ नागेंद्र गोस्वामी ने कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल की। इसमें कहा गया है कि इंस्पेक्टर कैलाश यादव ने एक अगस्त को एटीएस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक रिवाइविंग इस्लाम के नाम से यूनाइटेड किंगडम के मोबाइल से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला। जिसकी जांच में पता चला कि इसके पांच एडमिन है और इसमें तीन पाकिस्तान के हैं। अमरोहा निवासी अजमल भी रिवाइविंग इस्लाम व्हाट्सएप ग्रुप का...