बलिया, अक्टूबर 16 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला किया है। कहा कि आरएसएस हमेशा देश विरोधी कार्यों में लिप्त रहा है। जिस आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की, जिस आरएसएस ने देश को बांटने का काम किया, उसके साथ महात्मा गांधी की तुलना मत कीजिए। आरोप लगाया कि आरएसएस देश के अंदर अनैतिक काम में लगा हुआ है। केरल का ताजा उदाहरण सबके सामने है। जहां एक युवक ने संघ के बड़े नेता के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। हमने संघ पर प्रतिबंध के लिए देश के गृह मंत्री को पत्र लिखा है। महात्मा गांधी के बलिया आगमन के सौ वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से टाउन हाल बापू भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अजय राय ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। कहा कि महात्मा गांधी ने इ...