सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। धार्मिक आधार पर हुए देश विभाजन के लिए का कांग्रेस की तत्कालीन सरकार व प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार थे। जिसने मुस्लिम लीग के द्विराष्ट्र के समझौते को माना और जिससे भारी मानवीय त्रासदी पूरे दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक पैदा हुई, जिसमें असंख्य हिंदू भाई सिख भाई और ऐसे बहुत से लोगों का कत्लेआम हुआ। ये बातें भाजपा असम प्रदेश के प्रभारी एवं बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कही। वह गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. सतीश दिवेदी ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हिंसा, ...