देहरादून, मई 22 -- दून पुस्तकालय में गुरुवार को कैप्टन प्रवीण डावर की पुस्तक 'ही ऑलमोस्ट प्रीवेंटेड पार्टीशन : द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ डॉ. एमसी डावर' पर चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें चर्चाकार के रूप में पूर्व पुलिस अधिकारी आलोक बी. लाल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नौरिया और राज्य सभा टीवी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह सप्पल ने प्रतिभाग किया। चर्चा में वक्ताओं का कहना था कि यह पुस्तक स्वतंत्रता संग्राम के अंतिम चरण को सार्थक रूप से उजागर करती है। जिसकी वजह से विभाजन की परिस्थितियां उत्पन्न हुईं। यह पुस्तक डॉ. एमसी डावर के एक युवा क्रांतिकारी से शांतिवादी बने व्यक्ति के अंतिम क्षण तक देश के विभाजन को रोकने के लिए किए प्रयासों पर रोशनी डालती है। यह पुस्तक औपनिवेशिक सरकार द्वारा होम्योपैथी को मान्यता दिलाने, शरणार्थियों...