बदायूं, जून 27 -- बदायूं, संवाददाता। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद अब फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। इसके लिए फ्लिपकार्ट समूह द्वारा स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं के लिए एक कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करने स्वयं मुख्य कॉर्पोरेट अफेयर्स अधिकारी फ्लिपकार्ट ग्रुप आ रहे हैं। जनपद में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं तमाम ऐसे उत्पाद तैयार कर रही हैं जो की वास्तव में काबिले तारीफ हैं, लेकिन बेहतर बिक्री के लिए प्लेटफार्म न मिलने की वजह से समूह द्वारा तैयार उत्पाद की सप्लाई नहीं हो पा रही है। समूह द्वारा तैयार उत्पाद के लिए बेहतर प्लेटफार्म दिलाने के लिए सीडीओ केशव कुमार द्वारा पहल की गई। सीडीओ ने समूह द्वारा तैयार उत्पादों के लिए फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इसके लिए सीडीओ न...