सहारनपुर, नवम्बर 11 -- देश-विदेश में रोजगार के अवसर सृजित करने को जिले में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन आयोग के तहत डीएम की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति गठित की गई। साथ ही आईटीआई, स्किल वर्करों एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं श्रमिकों को देश विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाने के अवसर सृजित करने एवं इसमें सतत् अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' का गठन किया गया है। मिशन में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। सीडीओ के आई...