हरदोई, सितम्बर 29 -- हरदोई, संवाददाता। संघर्ष और मेहनत अगर जुनून से की जाए तो सफलता के रास्ते खुद-ब-खुद खुलते चले जाते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण आजाद नगर निवासी अनुराग गुप्ता ने पेश किया है। अपने परिवार के सहयोग से छोटे स्तर पर शुरू किए गए कारोबार को आज अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई है। अनुराग गुप्ता की फर्म एमएस सीमा इंटर प्राइजेज को जनपद से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत नोएडा में चल रही इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिनिधित्व का मौका मिला। यहां उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों, धूप, हवन सामग्री, गुलाब जल, इत्र गुलाब और मिट्टी से बने इत्र ने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने सुगंध नगरी कन्नौज से इत्र बनाने की ट्रेनिंग हासिल की और उसे अपनी मेहनत से बड़े स्तर पर पहचान दिलाई। इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन ही अनुराग को 3 लाख 60 हजार रुपये ...