नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सितंबर 2025 में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी की कुल बिक्री (दो पहिया + कमर्शियल व्हीकल) 5,10,504 यूनिट्स रही, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 4,69,531 यूनिट्स की तुलना में 9% ज्यादा है। घरेलू मार्केट में दो पहिया की बिक्री 5% बढ़कर 2,73,188 यूनिट्स हो गई, जो सितंबर 2024 में 2,59,333 यूनिट्स थी। एक्सपोर्ट्स ने और बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 12% ग्रोथ के साथ 1,57,665 यूनिट्स शिप की गईं, जो पिछले साल 1,41,156 यूनिट से ज्यादा है। कुल मिलाकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की दो पहिया बिक्री 8% बढ़कर 4,30,853 यूनिट्स पहुंच गई। यह भी पढ़ें- जानिए मारुति विक्टोरिस और किआ सेल्टोस में कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनीकॉमर्शियल व्हीकल्स: एक्सपोर्ट्स ने दिलाई चमक घरेलू बिक्री मामूली 1% गिरकर 52,064 यूनिट्स रही, जो पिछले साल...