अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के दो लोगों को कुछ शातिरों ने देश-विदेश घुमाने के नाम पर टूर पैकेज दिखाया। फिर झांसे में लेकर एक लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए। मामले में एसएसपी के आदेश पर दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पहला मुकदमा चर्च वाली गली निवासी हितेश छाबड़ा ने कराया है। इसमें कहा है कि 25 मई 2022 को दो नंबरों से फोन आए। कहा गया कि हम फर्म फर्नवे पार्क इन से बोल रहे हैं, जो देश व विदेश में टूरिंग का काम करती है। मेंबरशिप लेने के लिए रघुवीरपुरी स्थित ला इंपीरियल होटल में बुलाया। वहां फर्म के प्रतिनिधि मिले, जिन्होंने मेंबरशिप के लिए 55 हजार रुपये मांगे। इसके एवज में 25 दिन की टूरिंग देने का दावा किया, जिसे तीन साल तक वैध बताया।हेड ऑफिस नोएडा में बताया गया। आरोपियों ने हितेश व उनकी पत्नी को गु...