गया, फरवरी 8 -- बिहार और झारखंड की सीमा पर जंगलों व पहाड़ों की गोद में बसा फतेहपुर प्रखंड के बौद्धकालीन क्षेत्र गुरपा स्थित गुरूपदगिरि पर्वत इस समय देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं से गुलजार हो रहा है। यहां हर दिन बौद्ध श्रद्धालुओं के जत्था पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी बौद्ध श्रद्धालुओं का जत्था गुरूपदगिरि पर्वत पर भगवान बुद्ध के स्तूपों व महाकाश्यपा का पूजन-दर्शन व साधना किया और सुखमय जीवन, सुफल होने व विश्व शांति की कामना किया। भ्रमण पर आए देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं ने गुरूपदगिरि पर काफी देर ठहरे और यहां का अवलोकन किया। इस दौरान वे यहां की रमणीकता और सौंदर्यता को देख काफी प्रसन्न हुए तथा इसकी खूब बखान किया। वे दोपहर में यहां से अपनी निजी वाहनों से बोधगया के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...