गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पारिवारिक जरूरतों की वजह से पढ़ाई छोड़कर नौकरी कर रहे युवा और अधेड़ों के लिए बड़ी खबर है। ये नौकरीपेशा अब रोजगार जारी रखने के साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई भी कर सकेंगे। इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अनूठी पहल की है। गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पहली बार वर्क लिंक्ड ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम लॉन्च करने वाला यह पूर्वी यूपी का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। इसके पहले चरण में नौकरी पेशा युवाओं को पांच कोर्स के विकल्प मिलेंगे। भविष्य में कोर्स की संख्या में इजाफा होगा। इसमें स्नातक एवं परास्नातक दोनों तरह के कोर्स शामिल हैं। इसको लेकर यूजीसी से मंजूरी मिल गई है। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) ने पूर्वांचल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐत...