नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फॉगसी की ओर से एरोसिटी में आयोजित स्त्री रोग सम्मेलन में देश-विदेश से करीब दो हजार डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में नई जांच और इलाज तकनीकों पर चर्चा हुई, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल भी शामिल था। एम्स की प्रो. डॉ. के. अपर्णा शर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच में एआई तकनीक मददगार साबित हो रही है। सम्मेलन में 1500 शोध पत्र प्रस्तुत होंगे, नए डॉक्टरों को सिमुलेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को प्रेग्नेंसी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान आयोजित किए गए और सर्वाइकल कैंसर से बचाव की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...