नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि राजधानी को देश और विदेश के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बनाना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह बात कर्मपुरा स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में नव-निर्मित स्वामी विवेकानंद भवन के उद्घाटन के दौरान कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित पूरे दिल्ली के विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय और उत्कृष्ट बनाया जाए। हमारा उद्देश्य है कि देश और विदेश के छात्र अपने अध्ययन के लिए इसे प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स...