कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन में शनिवार को सिनेवो 2025, एडुप्रेन्योर श्रृंखला अभिभावक कार्यशाला और एलेन मेलांज का आयोजन किया गया। सिनेवो 2025 का उद्घाटन मुख्तारुल अमीन, शाहिना अमीन, नौशीन शादाब और डॉ. शबाना अरोड़ा ने किया। देशभर के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. रूबल तुली और शिखा दत्त ने अभिभावकों को समकालीन सीखने की शैली और अभिभावक तकनीकों से परिचित कराया। एलेन मेलांज अराउंड द वर्ल्ड में कक्षा 03 से 08 के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से अफ्रीका, ब्राज़ील, स्पेन, जापान, अमेरिका और भारत की सांस्कृतिक यात्रा प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...