बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। लखनऊ में वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी के उदघाटन में देश-विदेश की सभ्यता और संस्कृति की झलक में बदायूं के स्काउट एवं गाइड भी हिस्सा बने। एरीना में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और विदेशों से आए स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाई। 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उदघाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। इससे पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एरीना में मौजूद भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आए स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं में अद्भुत शक्ति होती है। हर असंभव कार्य को संभव कर दिखाते हैं। स्काउट का अनुशासन भारत की एकता और अखंडता को दर्शा रहा है। भारत स्काउट गाइड अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार जैन ने कहा कि सात नवंबर 1950 को सभी ...