दरभंगा, मई 25 -- दरभंगा। शहर के रामनगर में बनकर तैयार आईटी पार्क का उद्घाटन जल्द होने वाला है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसका शुभारंभ होने से बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर के साथ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के अतिरिक्त निदेशक राजीव कुमार व वरीय वाणिज्य अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की तथा जानकारियां प्राप्त की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अभी वर्तमान में दरभंगा आईटी पार्क में सेवा शुरू करने के लिए न्यू होराइजन, न्यू इंफोइरासॉल्यूशन तथा अभिकरण सहित अन्य चार कंपनियों ने विभाग को आवेदन दिया है। अन्य कंपनियों से...