कोडरमा, सितम्बर 23 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। अजेय सशस्त्र बल के लिए पिछले छह दशकों से नेतृत्त्व प्रदाता गढ़ने में सैनिक स्कूल तिलैया ने अहम भूमिका निभाई है। सैनिक स्कूल तिलैया ने भारत माता की सेवा में ऐसे अनेक सपूत दिए हैं, जिन्होंने राष्ट्र को रक्षा व विकास पथ पर कुशल नेतृत्त्व प्रदान किया है। उन्हीं अजेय सपूतों में एक ऑपरेशन सिंदूर के कुशल सेनानायक, सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल से अलंकृत एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती हैं, जो सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचे। अवधेश कुमार भारती सैनिक स्कूल तिलैया के 1977-1983 बैच के सैन्य छात्र रहे हैं व 1987 में कमीशन प्राप्त कर 38 वर्षों से आक्रामक व निर्णायक भूमिका में हैं। गौरतलब है कि एयर मार्शल अवधेश कुमार भारतीए तात्कालिक तौर पर जून 2025 से इंडियन एयर फोर्स स्टाफ के डिप...