नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- क्या देश में भी एसआईआर होगा? अगर होगा तो कब होगा? इस तरह के बहुत से सवाल उठ रहे हैं। अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश में एसआईआर को लेकर बड़ा संकेत दिया। बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है। जल्द ही राज्यवार तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपनी बात रखी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग पहले ही पूरे देश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) के बारे में तय कर चुका है। इसको लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका ऐलान होगा। उन्होंने कहा कि यह देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया जाएगा। इसको लेकर काम चल रहा है। चुनाव आयोग ज...