नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोग अब इन्हें तेजी से अपना रहे हैं। खासकर, अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर जमकर बिक रहे हैं। TATA.ev की इंडिया चार्जिंग रिपोर्ट 2025 के अनुसार, इस साल देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने वाले ओनर्स की संख्या में 84% तक हो जाएगी। जबकि 2023 में इन्हें प्राइमरी तौर पर इस्तेमाल करने वाले ओनर्स की संख्या 74% की थी। स्टीड में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन अब मेनस्ट्रीम का हिस्सा बन रहे हैं। जिनकी औसत मंथली ड्राइविंग 1600 किलोमीटर है, जो कि ICE व्हीकल की तुलना में लगभग 40% अधिक है। कम रनिंग कॉस्ट, बेहतर विश्वसनीयता और तेजी से बढ़ते सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क को देखते हुए, ओनर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को महीने में 27 दिन चलाते हैं, जो ICE उपयोगकर्ता...