बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- प्रदूषण में गिरावट नहीं हो पा रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। नमी के चलते प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है। अब शनिवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 293 पर दर्ज किया गया है। प्रदूषण का यह स्तर लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिले में प्रदूषण में गिरावट नहीं हो पा रही है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। एक्यूआई में दो दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अब शनिवार को सुबह के समय नमी के चलते प्रदूषण के जहरीले कण निचली सतह पर बने रहे। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिनभर प्रदूषण के चलते लोगों को राहत नहीं मिली। केन्द्रीय प्रदूषण नियं...