बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- हवा की सेहत में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 70 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी रेड जोन में बना हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 334 पर पहुंच गया। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। वहीं आंखों में जलन महसूस की गई। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चल रहा है। देश में सबसे प्रदूषित शहरों में रिकार्ड किया जा रहा है। अब शनिवार को भी देश में 12वें नंबर पर रहा। सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। इससे आंखों में जलन महसूस की गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयर क्वालिटी इंडेक्स 334 पर रिकार्ड किया गया। जबकि खुर्जा का एक्यूआई 311 पर रहा। सड़कों पर धूल उड़ने के कारण बि...