प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने बुधवार को सर्किट हाउस में कहा कि पीएम की अगुवाई में 11 वर्षों में देश ने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2014 में सरकार गठित होने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश में चार जातियों के विकास का संकल्प संसद भवन में लिया था। इसमें युवा, गरीब, महिला व किसान जैसी जातियां हैं, जिनके लिए योजनाएं बनाकर उसका लाभ देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल, हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, गंगा पार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, शहर अध्यक्ष संजय गुप्त आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...