मुख्‍य संवाददाता, मई 5 -- Piped Natural Gas in UP: लोग अब घरों में सिलेंडर की बजाय सीधे पाइपलाइन से गैस लेकर रसोई में खाना बनाना चाहते हैं। यही कारण है पिछले पांच साल में देश में एक करोड़ 42 लाख से अधिक कनेक्शन पीएनजी के हो चुके हैं। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक कनेक्शन केवल उत्तर प्रदेश में ही हैं। वैसे महाराष्ट्र 38 लाख 50 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ पहले, गुजरात 35.10 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे और 18 लाख 38 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है। सरकार ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2030 तक 1.05 करोड़ पीएनजी कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य है, इसमें से अभी तक 18,38,376 दिए भी जा चुके हैं। इस तरह अगले पांच साल में 80 लाख से अधिक पीएनजी कनेक्शन दिए जाने हैं। यह जानकारी कैराना सांसद इकरा चौधरी के एक सवाल के लिखित ज...