प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। पड़ोसी देश नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण स्थिति काफी बिगड़ रही है। देश में आराजकता का माहौल व्याप्त है। नेपाल की इस हृदयविदारक घटना को देखते हुए शहर का नेपाली एकता समाज भी आहत है। साथ ही छात्रों और प्रदर्शनकारियों की मौत पर आक्रोश भी है। नेपाली एकता समाज से जुड़े लोगों का मानना है कि देश में बड़े लोगों के बच्चे विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जबकि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी के पास काम नहीं है। युवा वर्ग खाड़ी देशों में जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष खिमानंद न्योपाने ने कहा कि अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज युवाओं के साथ है। सरकार को युवाओं पर हमले करने के बजाय पहले उनसे बातची...