नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- 'BMW हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि देश में हर रोज 5 हजार दु्र्घटनाएं होती है।' ये दलील उस आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की ओर से दी गई है जिसकी कार से भिड़ंत के बाद नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं और वेंकटेश्वर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया था। आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट में जो दलील दी, वह चौंकाने वाली है। उनके वकील की ओर से दलील दी गई है कि केवल गगनप्रीत कौर को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हादसे के वक्त वहां से गुजरने वाली डीटीसी बस औ एंबुलेंस को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए। उनका दावा ...