लखनऊ, अप्रैल 19 -- पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि लिवर की बीमारियां आमतौर पर शराब, वायरल हेपेटाइटिस और फैटी लिवर की वजह से होती हैं। वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली और आहार संबंधी गलत आदतों से फैटी लिवर की बीमारी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश में हर तीसरा व्यक्ति अधिक वजन वाला या मोटा है। मधुमेह और मोटापा फैटी लिवर के प्रमुख जोखिम कारक हैं। हमारा देश मोटापे और मधुमेह की वैश्विक राजधानी है। फैटी लिवर की समस्या पर नियंत्रण से सिरोसिस और लिवर कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है। पीजीआई के हेपेटोलॉजी विभाग की ओर से विश्व लिवर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन पीजीआई निदेशक और हेपेटोलॉजी के डॉ. आरके धीमन, सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता, हेपेटोलॉजी के प्रमुख डॉ. अमित गोयल ने किया। कार्यशाला में विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 10...