रांची, अक्टूबर 23 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) रांची की ओर से झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और मेकॉन में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरुकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार जेना ने योजना की विशेषताओं और इसके सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. जेना ने कहा कि देश में सोशल सिक्यूरिटी कवरेज अब पहले की तुलना में काफी विस्तृत हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करना है। इनमें से करीब 1.92 करोड़...