नई दिल्ली, जुलाई 10 -- JSW MG मोटर इंडिया ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपना पहला MG सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर ऑफिशियली ओपन कर दिया है। इस तरह ब्रांड ने भारत के लग्जरी सेगमेंट में एंट्री भी कर ली है। भारत में अपनी तरह का यह पहला शोरूम, ठाणे पश्चिम के कावेसर, वाघबिल में रोजा विस्टा में स्थित है। यह डीलरशिप इसी महीने M9 SUV और साइबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर की बिक्री शुरू करेगी। बता दें कि MG देश के अंदर इलेकट्रिक कार बेचने के मामले में तेजी से ग्रोथ कर रही है। उसके पोर्टफोलियो में देश की सबसे सस्ती कॉमेट EV भी शामिल है। एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि एक्सपीरियंस सेंटर को आर्ट गैलरी जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें व्हाइट इंटीरियर है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गाड़ियां शोरूम के सेंटर में रहें। ऑटोमेकर ने कहा है कि वह 13 प्रमुख शहरों में 14 स...