नोएडा, दिसम्बर 6 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा शनिवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया। इस मौसम में चौथी बार शहर का एक्यूआई सबसे अधिक रहा। इस माह भी प्रदूषण की स्थिति लगभग इसी तरह रहने की आशंका है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई शनिवार को 321 रहा। पिछले 36 दिनों से नोएडा की हवा दमघोंटू बनी हुई है। एक्यूआई 200 से कम नहीं हुआ है। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई भी 31 दिनों से खराब, बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में है। सबसे अधिक प्रदूषण सेक्टर-125 में रहा। यहां का एक्यूआई 367 दर्ज किया गया। शहर के तीन स्थानों में सेक्टर-62 का एक्यूआई 300 से कम रहा। दिसंबर के पहले छह दिनों में भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। दोनों शहरों में पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 से अधिक रहा। यानि वाहनों से निकलने वाला धुआं मुख्य रूप से वायु प...