नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक MG विंडसर ईवी (Windsor EV) अब और भी प्रीमियम अवतार में आ गई है। JSW MG मोटर इंडिया ने इसका नया इंस्पायर एडिशन (Inspire Edition) लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 16.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल केवल 300 यूनिट्स में ही उपलब्ध होगा, यानी पहले आओ, पहले पाओ। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इन 6 कारों पर ग्राहकों ने खर्च किए लाखों, सितंबर में टॉप-10 में शामिलएक साल पूरे होने पर खास तोहफा यह इंस्पायर एडिशन (Inspire Edition) MG विंडसर EV की पहली एनिवर्सरी और 40,000 यूनिट सेल्स पूरे होने के मौके पर पेश किया गया है। MG ने इसे अपने टॉप-स्पेक एसेंस (Essence) वैरिएंट पर तैयार किया है और इसे और भी प्रीमियम लुक देने के लिए एक...