मेरठ, नवम्बर 23 -- मौसम और मानवीय गतिविधियों से देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शनिवार को मेरठ मंडल के पांच शहर टॉप पर रहे। देशभर के 248 शहरों में से गाजियाबाद सर्वाधिक प्रदूषित और बागपत दूसरे पायदान पर रहा। सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ मंडल से गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, मेरठ और हापुड़ शुमार हैं। दिल्ली सहित हरियाणा के शहरों की स्थित मेरठ मंडल के इन पांच शहरों से बेहतर है। ऐसे में मेरठ मंडल के शहरों में सांसों पर संकट बढ़ता जा रहा है। यही हालात रहे तो सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। आज से अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। हालांकि प्रदूषण के चलते सुबह और रात में स्मॉग की स्थितियां बन सकती हैं। -- देश के प्रदूषित शहर शहर एक्यूआई गाजियाबाद 434 बागपत 403 नोएडा 394 हापुड़ 380 मेरठ 374 -- रात नौ बजे पल्लवपुरम सबसे प्र...