रुडकी, दिसम्बर 4 -- भारतीय संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महा परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि देश में संविधान को कमजोर करने की साजिशें हो रही हैं। ऐसे में बाबा साहब की विचारधारा को और मजबूत करने का समय है। गुरुवार को कस्बे के एक होटल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर विधायक समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान हमें दिया, वह हमारी एकता...